नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने छह आरोपित किए गिरफ्तार, हेरोइन व अफीम सहित ड्रग मनी बरामद

बठिंडा। Six Drug Smugglers Arrested: जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन, 33 हजार रुपये की ड्रग मनी, 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 500 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना सिविल लाइन और मौड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने ये कहा

इस मामले पर थाना सिविल लाइन के एएसआई बाबू लाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली अग्रवाल कालोनी में स्थित एक निजी होटल में कुछ नशा तस्कर छिपे हुए है।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल में रेड कर आरोपित लारेंस मसीह, राजन उर्फ संदीप निवासी गांव कका जिला तरनतारन, गुरजीत सिंह निवासी गांव बाहो सिवियां जिला बठिंडा और प्रमेशर सिंह निवासी गांव चक अतर सिंह वाला को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन, 33 हजार रुपये की ड्रग मनी और एक कार बरामद की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगे की कार्रवाई की गई शुरू

इसी तरह थाना मौड़ के एएसआई कमलजोत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय मौड़ मंडी से आरोपित भरपूर सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी माैड़ मंडी को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 500 ग्राम अफीम बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *