बाबा अमरीक गिरोह के मुख्य आरोपी को बी वारंट पर दून लाएगी पुलिस

राजपुर थाना क्षेत्र में 15 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला
देहरादून। देश के कई राज्यों में जमीनी धोखाधड़ी के मास्टर माइंड बाबा अमरीक सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य और मुख्य आरोपी रणवीर सिंह को उत्तराखंड पुलिस बी वारंट पर अंबाला हरियाणा से देहरादून लाने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद आरोपी रणवीर सिंह से पूछताछ की जाएगी और अमरीक गैंग की कुंडली खंगाली जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इस वक्त दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोप में केंद्रीय कारागार अंबाला में बंद है। रणवीर सिंह पर आरोप है कि उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में करीब 15 करोड़ रुपए की जमीन धोखाधड़ी की थी। इस मामले में राजपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि अमरीक सिंह गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग राज्यों में जमीन धोखाधड़ी से जुड़े कई कांड कर चुके है। इस गिरोह के खिलाफ उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में जमीनी धोखाधड़ी के 18 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने बताया कि 21 मार्च 2024 गोविंद पुंडीर ने देहरादून के राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पुंडीर ने पुलिस को बताया था कि वह प्रोपर्टी डीलर है। पुंडीर ने पुलिस को बताया कि अगस्त 2023 में अमजद अली जो पहले जाखन में वेल्डिंग का कार्य करता था, वो अदनान नाम के व्यक्ति के साथ उनके बड़े भाई उपेन्द्र थापली से मिला।
पुंडीर की शिकायत के अनुसार उन दोनों ने बताया था कि महाराष्ट्र के नादेड के बहुत बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल और आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे है। हालांकि उन्होंने एक शर्त भी रखी थी कि जिस जमीन को वो खरीदेगे उसकी मिट्टी पहले बाबा को उपलब्ध करानी होगी। क्योंकि बाबा खरीदने वाली जमीन की मिट्टी चेक करते हैं और उसके बाद ही जमीन खरीदते हैं।
पीड़ित ने अमजद अली के कहे अनुसार तीन जमीनों के मिट्टी उन्हें उपलब्ध करा दी। अगस्त 2023 के दूसरे सप्ताह में अमजद अली और अदनान दोबार से पीड़ित के पास आया और कहा कि जो मिट्टी उन्हें दी गई, वो पास नहीं हुई है। 18 सितंबर 2023 को अमजद अली, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग उर्फ छोटा काणा, मुकेश गर्ग उर्फ बड़ा काणा, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान आदि सभी लोग पीड़ित के पास पुरकुल गांव देहरादून आये और कहा कि कुछ किसान करनाल हरियाणा में अपनी जमीन बेच रहे हैं, जिसकी मिट्टी बाबा ने पास कर दी है। पीड़ित जमीन का बयाना कर लें, ताकि वे उसे आगे बाबा को बेच सकें।
आरोपी ने तीन करोड़ रुपये खुद देने और तीन करोड़ की व्यवस्था पीड़ित से करने को कहा गया। पैसों का इंतजाम न होने पर मामला इनकम टैक्स में जाने और पहले में दिया गया पूरा पैसा जप्त होने का डर दिखाया गया। उनकी बातों पर विश्वास कर पीड़ित द्वारा समय-समय पर उन्हें तीन करोड रुपए का और भुगतान किया। लेकिन फिर भी आरोपियों ने पीड़ित को समय-समय पर रजिस्ट्री कराते समय बहाना बनाकर झांसा दिया गया। जब पीड़ित द्वारा आरोपियों के संबंध में और अधिक जानकारी की गयी तो पता चला की आरोपियों द्वारा गिरोह बनाकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में इसी प्रकार से कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *