मुंबई – बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास की एक्शन ड्रामा मूवी सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सालार ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की थी। इसी के साथ ही सालार ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
फिल्म ने प्रभास की एक्टिंग ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन सभी ने दर्शकों को निराश किया। ऐसे में अब एक बार फिर से एक्टर ने अपना जलवा दिखाया और उनकी सालार जमकर कमाई कर रही है। सालार के 15वें दिन के आंकड़े आ चुके हैं। प्रभास की सालार लगातार दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। ऐसे में फिल्म ने पहले हफ्ते ही 308 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे हफ्ते में भी इसने दमदार कलेक्शन किया है। 14वें दिन सालार ने 4.6 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, अब 15वें दिन के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। प्रभास की सालार ने शुक्रवार को 1.79 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद अब भारत में इसका टोटल कलेक्शन 379.89 करोड़ हो गया है।