देहरादून। उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एक तरफ जहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ ऋषिकेश में 41 मजदूरों की सलामती के लिए दुआ की जा रही है। ऋषिकेश में मां गंगा के तट पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया और मां गंगा से सभी मजदूरों को सकुशल रखने के साथ उनके सफल रेस्क्यू करने में प्रार्थना भी की। वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पिछले 7 दिनों से अलग-अलग राज्यों के 41 मजदूर चार धाम ऑल वेदर रोड परियोजना की सुरंग में फंसे हुए हैं, जिन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक प्रयास कर रही है।य इसी प्रयास को जल्दी से जल्दी सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का दुग्ध अभिषेक कर प्रार्थना की है।