नई दिल्ली । क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद टीम अब कंगारुओं के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने को तैयार है। लेकिन, इस सीरीज में टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, बतौर कोच भारतीय टीम के साथ द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप तक ही था और इस पूर्व कप्तान ने अपने अनुबंध को बढ़ाने से इनकार कर दिया है। अब खबर आ रही है कि उनकी जगह उनके पूर्व साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की घरेलू सीरीज तीन दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण पूर्णकालिक मुख्य कोच के रूप में टीम के साथ जाएंगे।