बारिश-ओलावृष्टि ने डाला खलल, आरसीबी का स्कोर 10 ओवरों में तीन विकेट पर 119 रन

धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि ने खलल डाल दिया है। 10 ओवरों का खेल खत्म होने के साथ ही बारिश शुरू हो गई जिसके चलते मैच को रोकना पड़ा है। 10 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है। विराट कोहली 23 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अगला बल्लेबाज अभी क्रीज पर नही आ पाया था।

इससे पहले रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 9 तथा विल जैक्स ने 12 रन बनाए। वहीं बारिश और ओलों की बजह से मैदान पर पिच और मैदान का तिरपाल से ढकना पड़ा है। हालांकि अब बारिश व ओलावृष्टि थम गई है, मैदान को मैच के लिए सुखाकर तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *