पेरिस। भारत की रमिता जिंदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में फाइनल में जगह बना ली है। रमिता 60 शॉट के क्वालीफाइंग राउंड में 631.5 का स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। रमिता ने पहली सीरीज में 104.3, दूसरी में 106.0, तीसरी में 104.9, चौथी में 105.3, पांचवीं में भी 105.3 और छठी सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए।
रमिता की हमवतन इलावेनिल वलारिवन ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वह बहुत कम अंतर से पीछे रह गईं। 630.7 के स्कोर के साथ वलारिवन की उम्मीदें अंतिम सीरीज में धराशायी हो गईं। वह दसवें स्थान पर रहीं और शीर्ष आठ से बाहर हो गईं। फाइनल मुकाबला सोमवार 29 जुलाई को खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि रमिता ने हांग्जो में 2022 एशियाई खेलों में दो पदक जीते थे।