गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास गिरी चट्टान

एक की मौत-8 घायल, तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोकी गई
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल मौके पर रवाना
हादसे में बोलेरो, एक बाइक, एक मारूति 800, बीआरओक ट्रक व जेसीबी हुई क्षतिग्रस्त
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ी चट्टान गिरी है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12ः59 बजे डबरानी के पास पहाड़ी में आग लगने से चट्टान गिरने की घटना घटी। हाईवे पर चट्टान गिरने के कारण कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। अभी तक 1 मृतक, 8 घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है। सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं।
हर्षिल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रम मंडल ने बताया कि डबरानी हादसे के कुल 8 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया है। सभी को गुम चोटें आई हैं। कोई भी अभी बातचीत की स्थिति में नहीं है।
हादसे में एक निजी बोलेरो वाहन, एक बाइक, एक मारुति 800 वाहन, एक बीआरओ ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, 108 एम्बुलेंस, राजस्व टीम और आपदा क्लिक रिस्पांस टीम  घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य कर रही हैं। जंगल में लगी आग को इस हादसे का कारण बताया जा रहा है। एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि एक शव को निकाला गया है। वहां अब भी रुक-रुककर बोल्डर व पत्थर आ रहे हैं। डबरानी के ऊपर जंगलों में आग फैली हुई है, जिसके कारण वहां बोल्डर गिरे है।

पहाड़ के लगातार गिर रहे पत्थर
उत्तरकाशी। बता दें कि, पहाड़ी से अभी भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रोके गए हैं। फिलहाल, हाईवे से बोल्डर हटाने का कार्य किया जा रहा है। मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही फिर शुरू की जाएगी।
बताया गया है कि हादसे वाली जगह पर इन दिनों सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क के बाहरी तरफ पुश्ता निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी जगह पर सड़क के ऊपर पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिरने का क्रम जारी है। सामने आई पहली तस्वीरों के आधार पर बताया जा रहा है कि काफी बड़ी मात्रा और वेग के साथ चट्टान मार्ग पर गिरी है। सड़क पर चट्टान के बड़े-बड़े टुकड़े गिरे हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *