परम्परागत संस्कृति को बचाने को लेकर रुद्रनाथ महोत्सव जरूरी: चौधरी

पालिका ने किया है मेले का भव्य आयोजन, पालिकाध्यक्ष संतोष रावत की सराहना
गुलाबराय मैदान में रिबन काटकर विधायक रुद्रप्रयाग ने किया रुद्रनाथ महोत्सव का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। नगर पालिका क्षेत्र के गुलाबराय मैदान में आयोजित रुद्रनाथ महोत्सव का विधायक भरत सिंह चौधरी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। मेले में ऊंट की सवारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बच्चे बड़ी संख्या में मेला स्थल पहुंचकर मनोरंजन के साधनों का लाभ उठा रहे हैं तो महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को पहुंच रहे हैं। पहले दिन बड़ी संख्या में लोग मेला स्थल पहुंचे।
गुलाबराय मैदान में आयोजित महोत्सव का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पालिका का यह सुंदर और सराहनीय आयोजन है। नगर में सांस्कृति, धार्मिक और परम्परागत संस्कृति को बचाने के लिए मेले आवश्यक है। इससे शहर में जीवटता आती है। उन्होंने पालिका अध्यक्ष के साथ ही सम्पूर्ण बोर्ड की प्रशंसा की। नगर पालिका बोर्ड द्वारा विधायक का माल्यार्पण एवं शॉल ओढकर सम्मान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने विधायक को मांग पत्र सौंपा, जबकि आर्थिक सहयोग की मांग की। उन्होंने तूना-बौंठा मोटर मार्ग डामरीकरण, जयमंडी मोटर मार्ग डामरीकण, गुलाबराय मैदान के चाहर दीवारी की मांग की, जिसमें विधायक ने आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने मेले को दो लाख देने की घोषणा की। कहा कि कोटेश्वर में सीसीयू यूनिट का इस साल निर्माण पूरा होगा, जबकि कोठगी नर्सिग कालेज में आगामी सत्र से कक्षाएं शुरू होंगी।
नगर पालिका के सहयोग से आयोजित हो रहे रुद्रनाथ महोत्सव का आयोजन सात से तेरह जनवरी तक किया जाएगा। इससे पहले महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित झांकी में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, स्थानीय कलाकार एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। झांकी में पहाड़ की अदभुत छटा देखने को मिली। ढोल-दमाऊ, रणसिंगा एवं मसकबीन जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के बीच निकली झांकी सभी ने प्रशंसा की।

ढोल दमाऊ में बच्छणस्यूं के दिनेश लाल प्रथम
रुद्रप्रयाग। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में ढोल दमाऊ में बच्छणस्यूं के दिनेश लाल प्रथम, दरमोला के बिंदा लाल द्वितीय और राजीव नवोदय के अुशंल की टीम तृतीय स्थान पर रही। महिला समूह की झांकी प्रतियोगिता में दिव्या ज्योति भाणाधार प्रथम, शिव शक्ति हीतडांग द्वितीय, आयुष्मान महिला समूह अमसारी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *