मुंबई । जवान और पठान की अपार सफलता के बाद अब सबकी नजरें शाहरुख खान की फिल्म डंकी पर टिकी हुई हैं। फिल्म के टीजर और पहले गाने (लुट पुट गया) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
अब खबर है कि डंकी को महज 85 करोड़ रुपए की लागत में बनाया गया है। हालांकि, इसमें मुख्य कलाकारों की फीस शामिल नहीं है। शाहरुख की फीस हटाकर भी डंकी का बजट 120 करोड़ रुपए ही है। वह फिल्म के निर्माता हैं। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। निर्देशक ने डंकी को केवल 75 दिनों की शूटिंग में पूरा किया था।