शाह रुख़ ख़ान ने 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है और यह साबित किया है कि वे बॉलीवुड के बादशाह कहलाने के हकदार हैं। ‘पठान’ के बाद अब ‘किंग ख़ान’ की फ़िल्म ‘जवान’ लोगों के दिलों में छाया हुआ है और इसके साथ ही यह विदेशों में भी काफी अच्छा व्यापार कर रही है। बॉक्स ऑफ़िस पर, ‘जवान’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फ़िल्म हो गई है और कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। भारत के साथ ही विदेश में भी यह फ़िल्म शाह रुख़ ख़ान और नयनतारा की जोड़ी को दिलों में बसा रही है।
‘जवान’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर छोटे और बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं और जर्मनी में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्म बन गई है। मलेशिया, अमेरिका और अन्य देशों में भी इसके कलेक्शन देखने लायक हैं। फ़िल्म ने पहले ही 900 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और अब 950 करोड़ से भी आगे बढ़ गई है। सिर्फ़ 17 दिनों में, अटली कुमार की निर्देशित इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 953.97 करोड़ कमाए हैं। मूवी की सफलता से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में एटली कुमार ने कहा था कि वह ‘जवान’ फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहते हैं। इसके लिए वे शाह रुख़ ख़ान से बात करेंगे।
किंग ख़ान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने इसके सटीक आंकड़ों की जानकारी दी है। इस फ़िल्म की रफ्तार इसे सितंबर के अंत तक 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।