जालंधर। थाना मंडी के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश अरोड़ा को वीरवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर आरोप है कि उसने रामामंडी इलाके में चल रहे एक स्पा सेंटर के संचालक से ढाई लाख रुपये रिश्वत ली है। एसएचओ के आदेश पर दो हेड कांस्टेबल ने स्पा सेंटर पर छापामारी कर वहां से महिला कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया था। उन्हें छोड़ने के बदले उसने हेड कांस्टेबलों के जरिये ढाई लाख रुपये लिए। स्पा सेंटर संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की थी।