यूपी के प्रतापगढ़ में मध्यांतर फिल्म की शूटिंग पूरी, फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए तैयार

 

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विधानसभा रानीगंज में मध्यांतर फिल्म की शूटिंग की गयी। इस फिल्म को फेस्टिवल के लिऐ तैयार किया जा रहा है। मध्यांतर फिल्म की मुख्य भूमिका में अभि नेता ओंकार दास मानिकपुरी है। अभिनेता ओंकार दास ने पीपली लाइव, जवान, मिशन रानीगंज जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का ज्लवा बिखेर चुके हैं।
मध्यांतर फिल्म की कहानी का लेखन एवं निर्देशन दीपक तिवारी ने किया है। दीपक तिवारी, अनीश बज्मी, लव रंजन व पलाश मुच्छल जैसे महान निर्देशको के साथ काम कर चुके है। लेखक व निर्देशक दीपक तिवारी रानीगंज के पचरास गांव के निवासी हैं। फिल्म के निर्माता संतोष मिश्रा और जैस्मिन मिश्रा है। संतोष मिश्रा देवदास, प्यार का पंचनामा, अतिथि तुम कब जाओगे, पागल पंथी, ओंकारा, जिस्म, ऐतबार, दिल तो बच्चा है जी आदि फिल्मो से लेकर सेक्शन 375 जैसी फिल्मों के निर्माण में अहम भूमिका निभा चुके हैं। संतोष मिश्रा बडे निर्माता है। संतोष मिश्रा प्रतापगढ़ जिले के भगेशरा पृथ्वीगंज बाजार के मूल निवासी हैं।
इस फिल्म के सहयोगी निर्माता जमीर खांन है जोकि प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील के सरायनानकार गांव व प्रतापगढ़ शहर आजाद नगर के मूल निवासी है, जो कि पिछले दो दशकों से देहरादून उत्तराखंड में रहते हैं। वह उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली सरकार सहित भारत सरकार की फिल्मों के बडे निर्माता है। साथ ही जमीर खांन लम्बे समय से पत्रकारिता के पेशें से भी जुड़े हुए हैं।
फिल्म मध्यांतर की कहानी मूल रूप से एक नाविक के संघर्षों पर आधारित है। फिल्म के डीओपी आशुतोष सावंत हैं। प्रोडक्शन टीम में विशाल पांडे, दीपांशु तिवारी, हिमांशु तिवारी, अभिषेक सिंह सहित अन्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *