सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बीजेपी विधायक की पत्नी संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई है. सीताराम वर्मा, जो सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से हैं, उनकी पत्नी मंगलवार की सुबह छह बजे बिना किसी सूचना के घर से निकली और अब तक वापस नहीं आई हैं. उनके बेटे पंकज वर्मा ने गाजीपुर थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी है. इसके बाद, लखनऊ में बड़ा हड़कंप मच गया है.

लखनऊ पुलिस ने विधायक की पत्नी की खोज के लिए आधा दर्जन से ज्यादा टीमें तैयार की हैं. वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और विधायक के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही, सर्विलांस टीम के साथ साइबर सेल भी काम में लग गई है.

पंकज वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मां पुष्पा वर्मा, जिनकी उम्र 65 वर्ष है, मंगलवार की सुबह 6 बजे किसी काम से बाहर निकली थी, लेकिन तब से उनकी कोई खबर नहीं मिल रही है.

विधायक की पत्नी का लापता होना अब सबके लिए चिंताजनक हो चुका है। उन्होंने हर संभावित स्थान पर उनकी खोज की, लेकिन खबर मिलने के बावजूद नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। उनके पिता घटना के समय सुल्तानपुर में थे, लेकिन सूचना मिलते ही वे भी त्वरित लखनऊ पहुंच गए हैं।

बीजेपी विधायक सीताराम वर्मा ने मंगलवार के दोपहर में ही डीसीपी से मिलकर पत्नी की तलाश को तेज करने की मांग की। इसके बाद, गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया, और अलग-अलग टीमें तय की गई।

डीसीपी नॉर्थकासिम आब्दी के अनुसार, विधायक की पत्नी की आखिरी जगह सुबह के करीब 9 बजे इंदिरानगर के अरविंदो पार्क चौकी के पास पाई गई थी। अब पुलिस ने मैन्युअल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम को सक्रिय किया है। वह बताते हैं कि 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अब तक खंगाली जा चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *