सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है। एक तरफ ‘जवान’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना दूसरा हफ्ता पूरा कर रही है वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर बज बनना शुरू हो गया है। मेकर्स रुक-रुककर फिल्म के नए पोस्टर रिलीज करते जा रहे हैं और इसी बीच फैंस की क्रेजी हरकत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
एक सोशल मीडिया पेज पर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ वाले अंदाज में कुछ फैंस को सिर पर पट्टी बांधकर मल्टीप्लेक्स परिसर में देखा जा सकता है। पुलिस इन लड़कों को पकड़कर मल्टीप्लेक्स से बाहर निकाल रही है। ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक ये क्रेजी फैंस ‘जवान’ वाले लुक में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ के पोस्टर्स छुड़ाने पहुंचे थे।
यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस में हुई क्लेश। शाहुरख खान के ये फैंस टाइगर-3 के पोस्टर्स हटाने पहुंचे थे, पुलिस ने बीच में दखल दिया।” इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- अब सारी ‘जवानी’ थाने में निकलेगी। बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस में हमेशा से ही काफी मतभेद रहे हैं। फैंस में ये क्लैश सालों पहले तब से शुरू हुआ जब शाहरुख-सलमान के झगड़े की खबरें वायरल हुई थीं।
बात करें सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ की तो अब इस फिल्म की रिलीज में सिर्फ 50 दिन बाकी हैं। फिल्म के कुछ पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं, लेकिन दर्शकों को इंतजार है इसके ट्रेलर का। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ के पहले ही पोस्टर के साथ मेकर्स ने साफ कर दिया था कि फिल्म की कहानी ‘वॉर’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘पठान’ से जुड़ी होगी। यानि ‘टाइगर-3’ की कहानी समझने के लिए आपको ये तीनों फिल्में देखना जरूरी है।