ट्रांसफाॅर्मर पर काम कर रहा था बिजलीकर्मी, अचानक हुआ कुछ ऐसा- निकली चीख और फिर…

रामपुर।रजा इंटर कालेज विद्युत उपकेंद्र के एक संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मृत्यु हो गई। हादसे से गुस्साए साथी कर्मचारियों व स्वजन ने विभाग के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर रोष जताते हुए नवाब गेट बिजलीघर के सामने जाम लगाकर हंगामा भी किया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया।

ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर रहे थे काम

सराय गेट क्षेत्र निवासी नवेद रजा इंटर कालेज विद्युत उपकेंद्र पर काफी समय से संविदा कर्मचारी के रुप में कार्य कर रहे थे। गुरुवार को बिजलीघर पर उपभोक्ता की शिकायत आने पर आपरेटर ने सुबह आठ बजे कर्मचारी नवेद व प्रीतम को मिस्टन गंज स्थित अनाज मंडी ट्रांसफार्मर पर शिकायत दूर करने के लिए भेजा।

यहां प्रीतम नीचे थे जबकि नवेद ट्रांसफार्मर पर काम करने पहुंचे। अचानक करंट लगने पर नवेद ट्रांसफार्मर के चबूतरे से नीचे आ गिरे। उसकी हालत बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने बिजलीघर संपर्क कर सप्लाई बंदने को कहा। इसके बाद किसी तरह कर्मी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां नवेद को मृत घोषित कर दिया।

गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम

हादसे को लेकर परिजनों और कर्मचारियों ने एंबुलेंस को सड़क पर रोक मार्ग जाम करा दिया। सीढ़ी लगाकर यातायात रोक दिया और हंगामा करते हुए अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। करीब आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से बात करते हुए उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। साथ ही शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवा दिया। एसडीओ पीके सिंह ने बताया कि करंट कैसे लगा इसकी जांच की जाएगी।

हादसे के बाद आठ घंटे आपूर्ति रही ठप

मिस्टन गंज क्षेत्र की अनाज मंडी में हादसे के बाद संविदा कर्मचारी की मृत्यु होने पर बिजलीघर से जुडे क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई। दो घंटे बाद कुछ फीडर की आपूर्ति सुचारू कर दी गई थी लेकिन मिस्टन गंज क्षेत्र की आपूर्ति तीन बजे तक सुचारू नहीं की गई थी। अनाज मंडी के पल्लेदार शमशाद ने बताया कि हादसे के बाद से क्षेत्र की आपूर्ति भी सुचारू नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *