बीरोंदेवल में सूचना अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चैपाल कार्यक्रम
23 शिकायतें हुई दर्ज, निराकरण का दिया भरोसा
रुद्रप्रयाग। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरोंदेवल में सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में पंचायत भवन बीरोंदेवल में ‘‘ग्राम चैपाल कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने 23 समस्याएं दर्ज कराई।
चैपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीरोंदेवल सुनीता देवी ने अदवाडी गदेरे से प्राथमिक विद्यालय देवल बीरों की सड़क 10 वर्षों से बनी है, मगर अभी तक डामरीकरण नहीं किया गया है। जिस पर उन्होंने डामरीकरण की मांग की तथा नैल तोक सड़क बैंड से बसुकेदार तक डेढ किमी सड़क मार्ग बनाने की मांग की। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि ग्राम बीरोंदेवल में अधिकांश लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र में आधार कार्ड शिविर बनाने की मांग की। ग्रामीण सीमा भंडारी ने मोहल्ले में सोलर लाइट लगाने की मांग की तथा ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों एवं बंदरों से की जा रही फसलों की सुरक्षा को लेकर उचित कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में पेड़ घने होने पर लाॅपिंग करने की मांग की। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से कभी भी दुर्घटना घट सकती है। इसके लिए किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। साथ ही कई ग्रामीणों ने अदवाड़ी गदेरे से प्राथमिक विद्यालय तक किए गए रोड़ कटिंग के कारण ग्रामीणों के खेतों को हुए नुकसान के प्रतिकर की मांग की। इसके अलावा गौशाला उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। दीपा देवी ने क्षेत्र में विद्युत पोल लगाने तथा गांव में छह महीने से ट्रांसफार्मर खराब है, जिसे बदलने की मांग की। इस अवसर पर सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ मिले तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरन उन्होंने क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बीरोंदेवल सुनीता देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश कुमार कोहली, सहायक उद्यान अधिकारी कुंवर डंगवाल सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।