दिल्ली के जगतपुरी में दंपती को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये और 40 तोला सोना लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इस बड़ी लूट की मास्टरमाइंड भी एक महिला है, जो पीड़िता की चचेरी बहन है। उसी ने पूरे अपराध की साजिश रची थी। आरोपियों से 24 लाख रुपये और 210 ग्राम सोने के गहने बरामद कर लिए गए हैं।
डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा के मुताबिक, जगतपुरी इलाके में 11 अगस्त की सुबह करीब सवा 8 बजे तीन बदमाशों ने घर में घुसकर पीड़ित और उनकी पत्नी को गन पॉइंट पर बंधक बना 40 लाख रुपये और 40 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गए थे।
इस लूट के मामले की जांच के बाद पुलिस ने गाजियाबाद के भोपुरा से राजेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू को पकड़ा। इसके बाद तीन और आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान राजेंद्र कुमार, बाबरपुर निवासी रचना, वसुंधरा निवासी मुकेश कुमार और वसुंधरा निवासी दीपा के रूप में हुई है। दीपक और आशु बालियान अभी फरार हैं।