धर्मशाला में रोमांचक होगा मुकाबला, सात से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड में पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच

धर्मशाला।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड में होने वाला पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहेगा। अंतिम मुकाबले के लिए मेजबान भारत व मेहमान इंग्लैंड की टीम तीन मार्च को धर्मशाला में पहुंच जाएंगी। धर्मशाला के मैदान में अब तक का यह दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले एक मार्च 2023 को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच की मेज़बानी धर्मशाला में आउटफील्ड तैयार न होने के कारण छीन चुकी है। हालांकि इसके बाद आईपीएल सहित पांच वनडे वल्र्डकप मैचों का आऊॅटफील्ड में हल्की शिकायतों के बीच बेहतरीन व सफल मैचों का आयोजन करवाया जा चुका है। इसके साथ ही अब हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन एचपीसीए की ओर से धर्मशाला स्टेडियम में मैच की मेज़बानी को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी गई हंै। इसके लिए एचपीसीए की ओर से मेजबानी को लेकर आधा दर्जन से अधिक कमेटियों को भी गठन कर लिया गया, जिसमें स्वागत कॅमेटी, सुरक्षा, मीडिया, मैदान कॅमेटी, परिवहन कॅमेटी, मेडिकल, एक्रिडेशन, टिकटिगं व प्रशासनिक कमेटी सहित अन्य शामिल हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसमें पहले मैच में भारत को हार भी झेलनी पड़ी है।

अब आगामी चार मैचों में भारतीय टीम इंग्लैंड को पटकनी के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं धर्मशाला के मैदान में वर्ष 2017 में अब तक खेले गए एक मात्र टेस्ट भारत-आस्ट्रेलिया में मेज़बान टीम ने बाजी मारी थी और सीरीज पर कब्जा जमाया था। ऐसे में टीमों में चल रहे कांटे के मुकाबलों के बीच धर्मशाला में अंतिम यानि पांचवें टेस्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जोकि किसी फाईनल से कम नहीं होगा। धर्मशाला में पूरे एक माह व छह दिनों के बाद टेस्ट का रोमांच देखने को मिलेगा। धर्मशाला स्टेडियम में सात से 11 मार्च को भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जिसमें पहले में मेजबान टीम की शिकस्त हुई है, अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में सात साल पहले मार्च 2017 में एक टेस्ट मैच हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था। उधर, एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि धर्मशाला स्टेडियम में भारत-इंग्लैंट के बीच सात से 11 मार्च को अंतिम व पांचवा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम में तैयारियां की जा रही है, आयोजन के लिए कॅमेटियों का भी गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक के बीसीसीआई से मिले शैडयूल के तहत तीन मार्च को टीमें धर्मशाला में पहुंच जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *