विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली यह भारत की सबसे उम्रदराज टीम, जानें हर बार कितनी रही औसत आयु

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल रविवार (19 नवंबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंची है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले आठ मैच लगातार जीते हैं। रोहित शर्मा की टीम में अनुभव और युवा जोश का बेजोड़ मिश्रण है। रविचंद्रन अश्विन सबसे उम्रदराज और शुभमन गिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं।भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले 1983 और 2011 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। वहीं, 2003 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप के चारों बार फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम यह सबसे उम्रदराज है। 2003 की टीम सबसे युवा थी। हम आपकों चारों टीमों के बारे में यहां बता रहे हैं।भारतीय टीम पहली बार 1983 में विजेता बनी थी। विश्व कप के तीसरे संस्करण में उसने मजबूत वेस्टइंडीज को फाइनल में हराया था। विंडीज टीम तब 1975 और 1979 में चैंपियन बनी थी। उस टीम के कप्तान कपिल देव थे। उनकी उम्र उस समय 24 साल थी। भारत की उस टीम में सैयद किरमानी और सुनील गावस्कर सबसे उम्रदराज थे। दोनों की उम्र 34-34 साल थी। रवि शास्त्री सबसे युवा थे। उनकी उम्र 21 साल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *