अमृतसर। सीआइए स्टाफ (2) ने विदेश बैठे कुख्यात गैंगस्टर हैप्पी जट के तीन गुर्गों को सोमवार की सुबह वडाली गुरु इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से कुल तीन पिस्तौल, चार मैगजीन और 35 कारतूस बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।
एसीपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए हथियार आरोपितों ने गैंगस्टर हैप्पी जट के इशारे पर आगे किसी अन्य पार्टी को सप्लाई करने थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।