Faridkot में केंद्रीय मॉडर्न जेल के दो कैदियों ने खुद को बताया सरकार का दामाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

फरीदकोट। राज्य की जेलों में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन के प्रयोग का एक ताजा मामला फरीदकोट की जेल का आया है। जहां बंद दो अपराधियों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि इसके पश्चात एसएसपी फरीदकोट ने उक्त आरोपितों से मोबाइल बरामद कर मामला दर्ज करने की बात कही है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला वीडियो

उल्लेखनीय है कि फरीदकोट की केन्द्रीय मॉडर्न जेल अक्सर मोबाइल बरामद होने के कारण चर्चा में रहती है। आलम यह है कि इस जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में बंद ए श्रेणी के गैंगस्टरों से भी मोबाइल बरामद हो चुके हैं, लेकिन अब ताजा मामला जेल में वीडियो बना कर सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने का सामने आया है, जिसमें जले में बंद हवालाती राहुल दाना व आकाश ने दो वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले हैं। जो वायरल हो रहे हैं।

जेल प्रबंधन की कारगुजारी पर उठे सवाल

इन वीडियो में से एक वीडियो आकाश और दूसरे दाना के सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले गए हैं। इनमें से एक वीडियो पर सरकार दे जमाई आ भी लिखा हुआ है। इस तरह न सिर्फ वे जेल प्रबंधन की कारगुजारी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं वहीं सरकार पर भी कटाक्ष कर रहे हैं।

दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

जानकारी के अनुसार जेल में बंद हवालाती आकाश फरीदकोट जिले के गांव मचाकी कलां निवासी है और उस पर कांग्रेस के जिला यूथ अध्यक्ष गुरलाल पहलवान की हत्या करने वाले गैंगस्टरों के लिए ठहरने का प्रबंध करने का केस चल रहा है। जिसके तहत वह जेल में बंद है। जबकि दूसरा आरोपित राहुल दाना पर भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अमृतसर जिले का रहने वाला है।

27 नवंबर को मोबाइल कर लिया गया था बरामद

इस संबंध में जब एसएसपी हरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला जेल अथॉरिटी के ध्यान में आने के पश्चात 27 नवंबर को उक्त आरोपित से मोबाइल बरामद कर लिया गया था। जिसे पुलिस को सौंप कर उस पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *