बेहट।बैंक खाते से रुपये निकाल कर वापस लौट रहे व्यक्ति का थैला काटकर छह हजार चोरी करते दो महिलाएं रंगेहाथ पकड़ी गई। आरोपी महिलाएं मध्य प्रदेश की रहने वाली है और बैंकों व बाजार के आसपास रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती है।
यह है पूरा मामला
कस्बे के मोहल्ला गाड़ान निवासी दानिश पुत्र शरीफ बैंक से रुपये निकले तो दो महिलाओं ने उनका थैला ब्लेड से काटकर रुपये चोरी कर लिए। दानिश को तब तक पता नहीं चल पाया, इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने देखते ही दोनों महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को कोतवाली ले आई। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के गांव कडिय़ा की रहने वाली हैं।
वे आए दिन अलग-अलग कस्बों व शहरों में जाकर बैंकों के आसपास और बाजारों में घूम कर रेकी करती हैं, जिसके पास उन्हें रुपये होने का पता चलता है। उसका पीछा कर मौका मिलते ही उसके थैले या जेब में ब्लेड से कट लगाकर चोरी कर लेती हैं।
इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों महिलाओं शबाना पत्नी कप्तान सिंह व विनीता उर्फ पूजा पत्नी जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
शहर के बैंकों में कर चुकी हैं वारदात
बेहट पुलिस को शक है कि दोनों महिलाएं शहर के बैंकों में भी वारदात कर चुकी हैं, इसलिए पुलिस महिलाओं का रिमांड भी ले सकती है। हालांकि, पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वह बेहट में ही पहली बार आई है। सहारनपुर में एक बार गई थी, लेकिन कोई चोरी की वारदात नहीं कर सकी थी।