रेलवे ट्रैक पर दो युवक कर रहे थे ये हरकत, कई बार हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटे; इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी ट्रेन

पिनाहट। आगरा-इटावा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार शाम मालगाड़ी के सामने स्टंट करते हुए दो युवकों ने वीडियो बनाई। कई बार हार्न बजाने के बाद जब युवक नहीं हटे तो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। इसके बाद मालगाड़ी आधा घंटा रुकी रही। रेलवे पुलिस ने वीडियो बना रहे एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि दूसरा भाग गया।उसकी तलाश की जा रही है।

गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे अरनोटा रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी आगरा की ओर से इटावा जा रही थी। लोकोपायलट ने पुलिस को बताया कि उन्हें इसी रेलवे ट्रैक के बीच में दो युवक स्टंट कर वीडियो बनाते हुए नजर आए। यह देख उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एक युवक को मौके से ही पकड़ लिया।

इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के लिए बना रहा था वीडियो

इंस्पेक्टर आरपीएफ प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक विप्रावली, पिनाहट का राहुल बघेल है। पूछताछ में उसने बताया कि वह दोस्त के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के लिए वीडियो बना रहा था। तभी मालगाड़ी आ गई। उसके साथी की तलाश की जा रही है। वहीं मालगाड़ी के अरनोटा ट्रैक पर रुकने से रेलवे क्रासिंग पर भीषण जाम लग गया। आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *