रेलवे पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने ट्रेनों के एसी कोचों में चोरी की कार्रवाई की थी। इस चोर के द्वारा किए गए चोरियों का मूल्य लाखों रुपए का है।
यह शातिर चोर सूट और बूट पहनकर यात्रियों के सामान को चुराने का अपना धंधा बना रखा था, लेकिन उसका खेल अब खत्म हो गया है। एसओजी और जीआरपी पुलिस ने इस चोर को मुजफ्फरनगर के भोपा रोड बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की वस्त्र सहित माल भी बरामद किया है।
रेलवे पुलिस के अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने बताया कि इस मामले की शुरुआत 30 सितंबर को हुई थी, जब एक यात्री ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी यात्रा के दौरान उनका मूल्यवान सामान चोरी हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके काले रंग के बैग में एप्पल कंपनी का लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल चार्जर आदि सामान था, जो चोरी हो गया।
इसके पहले भी ऐसे ही मामले आए थे, जिसमें दूसरे यात्री का भी मूल्यवान सामान चोरी हुआ था। इसके बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया और एक टीम को चोर की तलाश में भेजा। यह टीम एसओजी और जीआरपी के मिलने से चोर को गिरफ्तार करने में सफल रही।