सीएम योगी और अखिलेश में सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन? रेस में इस नंबर पर आते हैं राहुल गांधी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर भी प्रमुख नेता अपना जनाधार बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे चुनावी वार को लेकर सक्रिय हुए विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे चल रहे हैं।

दूसरे नंबर पर राहुल गांधी व तीसरे नंबर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। योगी के फॉलोअर्स की संख्या 2,87,14,305 है। वहीं राहुल के 2,55,9,789 व अखिलेश के 1,95,72,649 फॉलोअर्स है।

उत्तर प्रदेश में चार चरणों के चुनाव में 39 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। पांचवे, छठे व सातवें चरण के चुनाव में 41 सीटों पर मतदान होना है। इसे लेकर भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा के स्टार प्रचारकों की सक्रियता भी लगातार बढ़ती जा रही है।

चुनावी प्रचार के साथ-साथ प्रमुख नेता सोशल मीडिया पर भी विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर पार्टी की विचारधारा से मतदाताओं को जोड़ रहे हैं। दो सप्ताह में योगी के दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े हैं, जबकि बाकी नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।

मायावती के भी फॉलोअर्स बढ़े

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फॉलोअर्स की संख्या 2.85 से बढ़कर 2.87 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं राहुल गांधी के फॉलोअर्स 2.55 करोड़ से बढ़कर 2,55,98,084, अखिलेश यादव के फॉलोअर्स 1.95 करोड़ से बढ़कर 1,95,72,778, मायावती के 34.56 लाख से बढ़कर 34,76,267, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के फॉलोअर्स की संख्या 1.78 लाख से बढ़कर 1,80,661, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के 1.21 लाख से बढ़कर 1,21,295 व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के फॉलोअर्स की संख्या 59,558 से बढ़कर 60,812 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *